Test specialists Cheteshwar Pujara, Hanuma Vihari and the support staff led by head coach Ravi Shastri are likely to have a six-day quarantine in Dubai during the business end of the IPL before flying off to Australia.
India are set to travel to Australia with a jumbo squad comprising 23 to 25 playing members across formats considering the requirements of the series to be played in bio-bubble amid the COVID-19 pandemic.
टीम इंडिया को इंडियन प्रीमियर लीग के 10 नंवबर को खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर जाना है। दौरे पर टीम के रवाना होने से पहले भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होने से पहले दुबई पहुंचने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री की अगुआई वाला भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले दुबई में छह दिन तक क्वारंटाइन में रह सकता है। आपको बता दें, कोविड-19 महामारी को देखते हुए बायो-बबल माहौल में होने वाली सीरीज के लिए भारत के सभी प्रारूपों में मिलाकर 23 से 25 खिलाड़ियों की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावना है। बीसीसीआइ पूरी तैयारी कर रहा है कि खिलाडि़यों को यूएई में बायो-बबल माहौल से ऑस्ट्रेलिया में बायो-बबल माहौल में सुरक्षित भेजा जाए। नियमों से राहत नहीं मिलने पर टीम को ऑस्ट्रेलिया में दो हफ्ते के क्वारंटाइन से गुजरना पड़ सकता है।
#CheteshwarPujara #HanumaVihari #INDvsAUS